¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | ऋषि का दिल से वादा – मलिष्का ने रची खतरनाक साजिश! | 03 April | Zee TV

2025-04-03 1,436 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में बड़ा ट्विस्ट! ऋषि ने लक्ष्मी से वादा किया कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा, जिससे लक्ष्मी भावुक हो गई। दूसरी ओर, मलिष्का ने अपनी चालाकी दिखाई और लक्ष्मी को जहर देने की साजिश रची! पार्टी में जोकर के वेश में बलविंदर पहुंचता है और मलिष्का को धमकाता है कि वह उसकी सच्चाई सबके सामने ला देगा। वहीं, किरण मलिष्का को लक्ष्मी के गर्भपात के लिए नई चाल चलने को कहती है। अब सवाल ये है – क्या ऋषि लक्ष्मी को मलिष्का की इस साजिश से बचा पाएगा?